Basic Concepts of C++ Program

main( ) function 

C++ program में main() की सबसे मुख्य भूमिका होती है | C++ programming language के प्रत्येक program में main () function की definition बनाना आवश्यक होता है, क्योकि जैसे ही C++ program को run कराया जाता है, वैसे ही Compiler सर्वप्रथम main () function को call करता है तथा program में main () function की definition को search करता है | अतः प्रत्येक program में main () की definition का होना अनिवार्य है | 

Program में perform किये जाने वाले operation को main () function की definition के अंदर ही लिखा जाता है | main () function की definition लिखते समय main () से पहले main () function का return type लिखा जाता है | main () से पहले return type के स्थान पर int लगाया जाता है अर्थात int main () लिखा जाता है, तो इसका अर्थ है कि main ()  function द्वारा एक integer value return की जाएगी | 


User Defined Function 

main () function के अतिरिक्त भी C++ program में अन्य functions की definition के codes लिखे जाते हैं तथा user के द्वारा define किये गए इन functions को ही User Defined Functions कहा जाता है | 

User Defined Function की definition को main () function की definition से पहले या main () की definition के बाद भी बनाया जा सकता है | 


Uses of Special Symbols 

Semi Colon (;)

यह एक Punctuator होता है तथा C++ programming में यह statement terminator का कार्य करता है अर्थात यह statement के अंत में लगाया जाता है, ताकि compiler किसी भी statement की समाप्ति को identify कर सके | 

जैसे - cout<<"This is C++ programming"; 


Braces 

Braces का use C++ programming में किसी Compound Statement के आरम्भ तथा समाप्ति के लिए किया जाता है | 

C++ program में जब कोई Compound Statement प्रारम्भ होता है तो Opening Braces ({ ) का use किया जाता है तथा इसके बाद Compound Statement के अंदर विभिन्न statements लिखे जाते हैं तथा अंत में Closing Braces ( })के द्वारा Compound Statement को close कर दिया जाता है | 

जैसे - 

{

cout << "This is C++ programming";

cout << "This is C++ compound statement";

cout << "We are using braces";

}


Parenthesis 

C++ programming में small brackets को parenthesis कहा जाता है | Parenthesis() का use function को define करने तथा function को Call करते  समय किया जाता है | C++ programming में parenthesis () function की पहचान कराता है | C++ program में प्रत्येक function के नाम के बाद parenthesis () का use किया जाता है | 

Function के अलावा Control Statements में भी Parenthesis का use किया जाता है, जैसे - if (), switch (), while (), while (), for () आदि | 


Non Graphical Characters 

C++ programming में कुछ ऐसे characters भी use किये जाते हैं, जिसको print करने पर कोई भी output print नहीं होता है, बल्कि operation perform होता है, characters को back slash (\) के द्वारा use किया जाता है | इन सभी characters को Non Graphical characters कहा जाता हैं -

कुछ प्रमुख non graphical characters निम्नलिखित हैं - 

\n : New Line 

\t  : Horizontal Tab 

\v  : Vertical Tab 

\0  : Null Pointer 


I / O Functions 

C++ programming में कई input तथा output के functions का use किया जाता है किन्तु input / output के लिए C++ programming में मुख्यतः निम्न दो functions का ही use किया जाता है -

cin >>     :  input at runtime 

cout <<  :  output at runtime 

उपरोक्त instances को C++ program में use करने के लिए main () से पहले इन instances की library files को program में attach करना आवश्यक होता है | ये iostream नामक library file के elements हैं तथा Library File को program में attach करने के लिए निम्न code लिखते हैं -

#include<iostream>

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Introduction to Programming

Procedure & Flow Chart

File Extensions & Data Types