Array in C++ & Programs
.jpg)
Array " एक ही प्रकार के Data Type के कई variables के sequence (क्रम) को Array कहा जाता है | " Array एक derived data type है | जैसा कि हम जानते हैं कि एक समय पर एक variable में मात्र एक ही value store की जा सकती है, किन्तु Array के माध्यम से एक समय पर एक ही variable में कई values एक साथ store करना संभव है | C++ Program में array define करने के लिए variable declare करते समय variable के बाद square braces ([ ]) का use किया जाता है तथा Square braces के बीच एक constant number लिखा जाता है, जिसे subscript या index कहा जाता है | Subscript, Array में create होने वाले variables की संख्या को दर्शाता है अर्थात array में उतनी ही संख्या में variables create होते हैं, जो संख्या subscript के रूप में दी जाती है तथा प्रत्येक variable का एक ही नाम होता है किन्तु variable को identify करने के लिए प्रत्येक variable के index अलग अलग होते हैं | Array के प्रथम variable का index, by default 0 से start होता है | ex: उपरोक्त उदहारण में Array variable a का subscript 5 निर्धारित...